You are currently viewing पंजाबवासियों के लिए बुरी खबर, चुनाव संपन्न होते ही सरकार ने बिजली दरों में की बढ़ोतरी

पंजाबवासियों के लिए बुरी खबर, चुनाव संपन्न होते ही सरकार ने बिजली दरों में की बढ़ोतरी

चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद ही पंजाब सरकार ने लोगों को बिजली का झटका दे दिया है। पंजाब राज्य विद्युत नियंत्रक आयोग (पीएसईआरसी) द्वारा बिजली की दरों में 2.14 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की गई है। ये नई 1 जून से लागू हो जाएंगी। घोषणा के अनुसार घरेलु बिजली दर में 8 पैसे प्रति यूनिट तथा निर्धारित खर्च 10 रुपये प्रति किलो वाट होगी। इसी तरह उद्योगिक क्षेत्र के लिए भी प्रति यूनिट यही दर निर्धारित की गई है जबकि निर्धारित चार्ज 5 रुपए प्रति केवीए तथा औसत मूल्य 6.629 रुपए प्रति यूनिट होगा।