You are currently viewing प्रैस वार्ता के दौरान पत्रकार के सवाल पर खैहरा ने खो दिया आपा, बोले- ‘मरा तो नहीं कोई’

प्रैस वार्ता के दौरान पत्रकार के सवाल पर खैहरा ने खो दिया आपा, बोले- ‘मरा तो नहीं कोई’

जालंधरः विवादों में घिरे रहने वाले पंजाबी एकता पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैहरा एक बार फिर चर्चा में आ गए है। जालंधर प्रैस क्लब में प्रैस कॉन्फ्रैंस के दौरान उन्होंने आज एक नए ही विवाद को जन्म दे दिया। जब खैहरा से तेज रफ्तार गाड़ी में सवार होकर हूटर बजाने का सवाल पूछा तो वह अपना आपा खो बैठे और यह कहते प्रैसवार्ता से चले गए कि मरा तो नहीं कोई।

दरअसल खैहरा आज बीएमसी चौक से पंजाब प्रैस क्लब की ओर अपनी इंडैवर गाड़ी से आ रहे थे। इस दौरान गाड़ी की रफ्तार तेज थी और हूटर सारे सफर बजता रहा। जिसे लेकर एक पत्रकार ने खैहरा से सवार पूछा की खैहरा साहब अगर कोई हादसा हो जाता? जिस पर खैहरा अपना आपा खो बैठे और बोले कि मैं उनकी बात करने आया हूं जो मर गए।

पत्रकार ने सवार किया की यदि कोई बड़ी घटना घट जाती तो उसका जिम्मेवार कौन होता। जिसे सुनकर खैहरा ने प्रैसवार्ता से निकलना उचित समझा। आज खैहरा बरगाड़ी मामले को लेकर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने जालंधर आए थे। पत्रकारों के साथ इस व्यवहार पर जब खैहरा से बात करनी चाही तो फोन पीए ने उठाया और कहा कि साहब व्यस्त है।