You are currently viewing 20 लोगों के बलात्कार किये जाने से दुखी युवती ने खुद को लगाई आग, बोली- अब कोई नहीं करेगा मेरा रेप
Due to rape of 20 people, the miserable woman herself set fire, saying - no one will do my rep

20 लोगों के बलात्कार किये जाने से दुखी युवती ने खुद को लगाई आग, बोली- अब कोई नहीं करेगा मेरा रेप

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में 20 लोगों द्वारा बलात्कार किये जाने के बाद एक युवती ने खुद को आग के हवाले कर दिया। 80 प्रतिशत जल चुकी युवती अब अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। जानकारी अनुसार हापुड़ की रहने वाली इस युवती को कई-कई बार अपनों ने ही बेचा। जहां सालों साल लोगों ने युवती का बलात्कार किया। जब यह सब उसके लिए असहनीय हो गया, तो उसने खुद को आग लगा ली। जहां अब युवती अस्पताल में भर्ती है और घावों की जलन से कराहती हुई मरने की कामना कर रही है। साथ ही यह भी कह रही है कि कम से कम अब कोई उसका रेप तो नहीं करेगा, क्योंकि वो अब पूरी तरह से जल जो चुकी है।

बता दे कि हापुड़ में अस्पताल में सही से इलाज नहीं मिलने पर अब पीड़िता को दिल्ली लाया गया है, यहां उसकी हालत स्थिर और चिंताजनक है| जानकारी के मुताबिक, 2009 में पिता और बुआ ने महज 14 साल की उम्र में उसकी शादी उम्र में कही बड़े शख्स से कर दी| बाद में पता चला कि जिसे वह शादी समझ रही थी, वह वास्तव में एक सौदा था| मासूम को उसकी बुआ और पिता ने ही बेच दिया था| इसके बाद शुरू हुआ यातनाओं का सिलसिला| जहां एक के बाद एक कर कई लोगों ने उससे बलात्कार किया और तो और किसी को बताने पर तेजाब डाल कर जान से मारने की धमकी दी|

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी उसके पिता ने दस वर्ष पूर्व (जब वह नाबालिग थी) रुपये लेकर उसका विवाह हापुड़ निवासी युवक के साथ किया था लेकिन यह शादी नहीं चल पाई और यह रिश्ता टूट गया| इसके बाद पिता और बुआ ने बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक युवक से 10 हजार रुपये लेकर उससे उसका दोबारा विवाह करा दिया| अस्पताल में दर्द से कराह रही युवती का का कहना है कि उसका दूसरा पति व्यवहार में एक राक्षस की तरह था| बार-बार उसको अपने दोस्तों के सामने परोसा| लगातार बलात्कार कराया| युवती की मानें तो कम से कम 20 पुरुषों ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए|भयंकर दर्द के बीच युवती आरोप लगाती हैं कि उसे न्याय पाने की  बहुत कोशिश की, लेकिन उसे कभी न्याय नहीं मिला- युवती ने सिसकते हुए कहा, ‘मैंने कई बार शिकायत दर्ज कराई लेकिन हमेशा मुझसे कहा गया कि ‘जांच की जा रही है।’ अक्टूबर, 2008 से अप्रैल, 2019 के बीच कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। मैं निराश हो गई और फिर मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया।’