You are currently viewing HMV से डॉ. हरप्रीत सिंह ने जकार्ता इण्डोनेशिया में बायोइन्फारमैटिक पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में की सहभागिता

HMV से डॉ. हरप्रीत सिंह ने जकार्ता इण्डोनेशिया में बायोइन्फारमैटिक पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में की सहभागिता

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के बायोइन्फारमैटिक विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह ने यारसी यूनिवर्सिटी, जकार्ता, इंडोनेशिया द्वारा आयोजित बायोइन्फारमैटिक (आईएनसीओबी)विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशिष्ट भूमिका निभाई। उन्होंने दो मौखिक प्रस्तुतिकरण सत्र की – अनुक्रमण एवं एन.जी.एस. डाटा विश्लेषण एवं मशीन लर्निंग विषय पर प्रमुखता की।

उनके द्वारा प्रस्तुत मौखिक प्रस्तुति साइक्लोफिलिन जीन परिवार के लक्षण एवं तनाव गर्मी में इसके कार्यान्वयन में प्रतिक्रिया विषय शोधात्मक अधीन प्रमुख प्रशंसा का विषय रहा। उन्होंने विशिष्ट सत्र-बिल्डिंग एरिजनल ग्लैक्सी कम्यूनिटी एंड प्लेटफार्म विषय पर पैनलिस्ट में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया। ग्लैक्सी प्रोजैक्ट एन.एस.एफ. नहगरी द्वारा समर्थित है। द हक इन्स्टीच्यूट आफ लाईफ साईंस, द इंस्टीच्यूट फार साईबर साईंस एवं जानस होपकिन यूनिवर्सिटी द्वारा इस बायोमैडिकल डाटा एन्लायसस एवं रिसर्च में विशिष्ट भूमिका निभाई गई। इस समय ग्लैक्सी इण्डिया सहित ग्लैक्सी एशियाई कम्यूनिटी को स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया।

डॉ. हरप्रीत सिंह ने भी इस वर्कशाप में सहभागिता की एवं इस संगोष्ठी दौरान ग्लैक्सी प्लेटफार्म फार कम्पयूटर बॉयोलॉजी का परिचय दिया।
डॉ. हरप्रीत सिंह ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन एवं डी.ए.वी.सी.एम.सी. नई दिल्ली का इस प्रोत्साहन हेतु हार्दिक धन्यवाद किया कि उनके द्वारा मिले प्रोत्साहन ने ही उन्हें इस विदेश यात्रा का सुअवसर प्रदान किया।