You are currently viewing Innocent Hearts के चारों स्कूलों में दिवाली की धूम, बच्चों को दिया गया खास संदेश

Innocent Hearts के चारों स्कूलों में दिवाली की धूम, बच्चों को दिया गया खास संदेश

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड व रॉयल वल्र्ड) में दीपावली का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी कक्षाओं में विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं। कोरियोग्राफी द्वारा पटाखे रहित व ग्रीन दीपावली मनाने का संदेश भी दिया गया। इनोकिड्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा श्रीराम, सीता व लक्ष्मण के किरदारों को बखूबी से निभाया गया, जिसमें श्रीराम के अयोध्या वापसी के दृश्य को दर्शाया गया। विशेष परिधानों में सजे बच्चे बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। संवाद बोलकर तो उन्होंने सभी का मन मोह लिया।

‘जय श्री राम’ का उद्घोष बच्चे बहुत उत्साह से लगा रहे थे। विशेष प्रार्थना सभा में बच्चों को समझाया गया कि हमें पटाखे नहीं चलाने चाहिए, क्योंकि इससे प्रदूषण बढ़ता है तथा स्वास्थ्य भी खराब होता है। कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों ने कैंडल डैकोरेशन, कक्षा तीसरी व चौथी के बच्चों ने दीया डैकोरेशन, कक्षा सातवीं व आठवीं ने पूजा थाली डैकोरेशन आदि गतिविधियों में भाग लिया। कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने बच्चों को बधाई दी तथा दीपावली के महत्व के बारे में बताया तथा कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से अवगत करवाना है।