You are currently viewing जल्दी से निपटा लें बैंकों से संबंधित जरूरी काम, इस हफ्ते लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

जल्दी से निपटा लें बैंकों से संबंधित जरूरी काम, इस हफ्ते लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली: अगर आपका भी बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम है तो उसे जल्दी से जल्दी निपटा लें क्योंकि 26 तारीख से लेकर 28 तारीख तक बैंक बंद रहेंगे। फिर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों की चार यूनियनों ने 10 सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा के विरोध में 26 और 27 सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे। वहीं, 28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। तो इस लिहाज से लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 30 सितंबर और एक अक्टूबर को बैंक खुले रहेंगे।

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) को भेजे नोटिस में अधिकारियों की यूनियनों ने कहा कि उनका बैंकिंग क्षेत्र में विलय के खिलाफ हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव है। सरकार ने 30 अगस्त को सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का एकीकरण कर चार बैंक बनाने की घोषणा की थी। यूनियन के नेता ने यह भी कहा कि नवंबर के दूसरे सप्ताह से राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।