You are currently viewing DIPS UE का जुड्डों में शानदार प्रदर्शन, जीते 3 स्वर्ण, 5 रजत तथा 2 कांस्य पदक

DIPS UE का जुड्डों में शानदार प्रदर्शन, जीते 3 स्वर्ण, 5 रजत तथा 2 कांस्य पदक

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स का नाम आज हर किसी की जुबां पर है इसकी शोहरत की गाथा तथा डिप्सीयंका की मेहनत और खेलों में शानदार प्रदर्शन आज हर किसी को अपने सर्वोतम होने का बोध करवा रही है। यह शब्द डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह ने सभी विजेता डिप्सीयंज को सम्बोधित करते हुए कहे। इस दौरान डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट की प्रिंसीपल नीलू बावा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों सी.सै.स्कूल लाडोवाली रोड़ जालंधर में जुड्डो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें डिप्स के विद्यार्थियों ने 3 स्वर्ण, 5 रजत तथा 2 कांस्य पदक प्राप्त किए।

इस प्रतियोगिता में तरून ने अंडर 14 की 40 किलों वेट कैटागरी में, शिवम ने अंडर 17 की 75 किलों वेट कैटागरी में तथा वरून ने 50 किलों की वेट कैटागरी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। राघव ने अंडर 14 की 40 किलों में, हरनूर ने 50 किलों मे, कार्तिक ने अंडर 17 की 90 किलों में, अरूण ने 45 किलों में तथा हरप्रीत ने 50 किलों में रजत पदक प्राप्त किया। जसनूर ने अंडर 17 की 40 किलों वेट कैटागरी में तथा सत्यम ने 50 किलों में कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी विजेता विद्यार्थियों तथा कोच अमिता को स्कूल की प्रिंसीपल ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।