You are currently viewing DIPS के विद्यार्थियों ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, पुन: 12वीं का परिणाम रहा सौ फीसदी

DIPS के विद्यार्थियों ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, पुन: 12वीं का परिणाम रहा सौ फीसदी

 

जालंधर (अमन बग्गा): सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 12वीं के परिणामों में डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने पुन: 100 प्रतिशत परिणाम देते हुए शानदार प्रदर्शन किया तथा नए कीर्तिमान स्थापित किए। सभी मेधावी विद्यार्थियों व स्कूल के प्रिंसीपल को डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, एमडी तरविंदर सिंह,सीएओ रमनीक सिंह तथा सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने बधाई दी तथा विद्यार्थियों के रौशन भविष्य की कामना की। परीक्षा के परिणामों में डिप्स स्कूल करोलबाग के प्रयांशु बसरा ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

 

 

डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेका-1 में कामर्स की सिमरन महोन ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स हरियाणा कामर्स स्ट्रीम में जैसमीन ने 97 प्रतिशत, जैसमीन कौर 93.6 प्रतिशत, प्रभजोत सिंह ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स स्कूल मेहता चौक की छात्रा अमनदीप कौर संधु ने कामर्स में 95.4 प्रतिशत, सुखमनप्रीत कौर ने 94.4, अनुरीत सेखों ने 93 प्रतिशत व शरनबीर कौर ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। नॉन मैडिकल में प्रवीन कौर ने 94.8 प्रतिशत व मैडिकल में अर्शदीप कौर ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्क किए।

 

 

 

डिप्स स्कूल टांडा की आर्ट्स की गुरलीन कौर ने 92 .6 प्रतिशत और किरनप्रीत कौर ने कामर्स में 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। डिप्स स्कूल कपूरथला के कार्तिक जोशी कामर्स में 95.6 प्रतिशत , प्रगति ने 94.4 प्रतिशत अंक सबरीन ने नॉन मैडिकल में 91.4 प्रतिशत व रवलीन ने मैडिकल में 91 प्रतिशत अंक हासिल किए। डिप्स स्कूल ढिलवां नॉन मैडिकल की मनप्रीत कौर ने 96 प्रतिशत , कामर्स में मनप्रीत कौर ने 92.2 प्रतिशत, गुरनीत कौर ने 91.2 प्रतिशत तथा गुरलीन कौर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स उग्गी कामर्स की शरनदीप कौर ने 92.6 प्रतिशत, सुमनदीप कौर ने 91 प्रतिशत तथा जसप्रीत कौर ने 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।

 

 

 

डिप्स स्कूल सूरानुस्सी के छात्र अभय ने मैडिकल में से 95.4 प्रतिशत व महक बाजवा ने 92.8 प्रतिशत , कामर्स की शवेता ने 96.6 प्रतिशत, वर्षा ने 95.6 प्रतिशत, किरनदीप कौर ने 93.6 प्रतिशत, मनीशा कुमारी ने 91 प्रतिशत नॉन मैडिकल में चिराग पुनियां ने 94.8 प्रतिशत तथा सतविंदर कौर ने 90.8 प्रतिशत अंक आर्ट्स की लक्ष्मी ने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। डिप्स की गरलीन कौर, गुरजोत सिंह, व जोबनवीर सिंह ने फाईन-आट्स में से तथा जैसमीन ने इक्नोमिक्स में से 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। शारीरिक शिक्षा में अनुरीत सेखों ने 99 अंक जैसमीन ने विकानस स्ट्डीका में से 98 अंक, अकाउट्स में से 97 अंक तथा गुरजोत सिंह ने अग्रकाी में से 57 अंक प्राप्त किए।

 

 

 

 

?️शुगर कंट्रोल के लिए रोज लगवाने पड़ते थे 4 टीके. सुनिए कैसे “एकनायकम” जड़ी बूटी से बनी “i-Coffee” ने दिलाया शुगर की भयंकर बीमारी से छुटकारा

◆Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें??