You are currently viewing DIPS ने दोहराया इतिहास, CBSE 12वीं की परिक्षा में छाए होनहार विद्यार्थी

DIPS ने दोहराया इतिहास, CBSE 12वीं की परिक्षा में छाए होनहार विद्यार्थी

जालंधर (अमन बग्गा): ओसी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 12वीं के परिणामों में डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने पुन: 100 प्रतिशत परिणाम देते हुए शानदार प्रदर्शन किया तथा नये कीर्तिमान स्थापित किए। सभी मेधावी विद्यार्थियों व स्कूल के प्रिंसीपल को डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, एम.डी तरविंदर सिंह,सी.ए.ओ रमनीक सिंह तथा सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने बधाई दी तथा विद्यार्थियों के रौशन भविष्य की कामना की।

डिप्स स्कूल नूरमहल नॉन मैडिकल स्ट्रीम के सौरभ ने 96.4 प्रतिशत, जसप्रीत सिंह ने 95.6 अर्शप्रीत सिंह 93.8 तथा विशाल सुमन प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी के साथ मैडिकल स्ट्रीम में राघव ने 96.2 प्रतिशत, रितिक ने 95.2 प्रतिशत, प्रभदीप ने 94.2 तथा हरमनिंदर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी स्कूल की कामर्स के रोहिन कुमार ने 92.6 प्रतिशत, राजवीर ने 92 प्रतिशत, अवनीत ने 91 प्रतिशत, आशुदीप कौर ने 90.6 प्रतिशत, जगवीर कौर 90.4 प्रतिशत तथा जैसमीन चीमा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

डिप्स स्कूल करोलबाग की तानिश गुप्ता ने कामर्स में 95.8 प्रतिशत, मेहरबान ने 87.8 प्रतिशत तथा रचित पुरी ने नॉन मैडिकल में 93.8 प्रतिशत आट्स स्ट्रीम के जशनदीप सिंह ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स स्कूल सूरानुस्सी की रूपिंदर कौर ने मैडिकल में 91.8 प्रतिशत तथा सुखमीन कौर ने कामर्स में 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स स्कूल भोगपुर की अमनदीप कौर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स स्कूल कपूरथला की कामर्स की राधिका ने 90.8 प्रतिशत तथा गितिका ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स स्कूल बेगोवाल के विश्वजीत गोतरा ने नॉन मैडिकल में 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

डिप्स स्कूल ढिलवां कामर्स की सुखजोत कौर ने 94 प्रतिशत व सहजनीत कौर ने 90 प्रतिशत मैडिकल की रिशिता कौशल ने 90.4 प्रतिशत, नॉन मैडिकल के बलकीरत सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स स्कूल मेहता चौक मैडिकल की गुरप्रीत कौर ने 94.2 प्रतिशत तथा नॉन मैडिकल के संदीप सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

डिप्स स्कूल हरियाणा कामर्स की शगुन ने 92.8 प्रतिशत तथा डिप्स टांडा की पवनप्रीत कौर ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स स्कूल उग्गी की कमलप्रीत कौर कामर्स में 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी के साथ डिप्स नूरमहल के राजवीर सिंह तथा अवनीत कौर ने अंग्रेकाी में 98 अंक, राघव ने कैनिस्ट्री में से 98 तथा बायों में से 98 अंक तथा रितिक ने फिकिाकल एजुकेशन में 100 अंक प्राप्त किए।

इसी के साथ डिप्स मेहता के नवप्रीत सिंह तथा संदीप सिंह ने फिकिाकल में से 100 अंक प्रप्त किए। सूरानुस्सी की अमनप्रीत ने आई.पी में से 99 अंक प्राप्त किए। डिप्स करोलबाग के तानिश तथा मेहरब ने इकोनोमिक्स में से 99 अंक प्राप्त किए । डिप्स ढिलवां के सुखजोत कौर ने पेंटिंग में 98 अंक प्राप्त किए।