You are currently viewing DIPS गिल्जीयां में एड मेंकिंग प्रतियोगिता आयोजित, ब्लू हाउस रहा प्रथम

DIPS गिल्जीयां में एड मेंकिंग प्रतियोगिता आयोजित, ब्लू हाउस रहा प्रथम

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स सदैव इसी प्रयास में रहता है कि विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के साथ हर क्षेत्र की जानकारी मुहैया करवाए। इसी उदेश्य को मुख्य रखते हुए डिप्स स्कूल गिल्जीयां में एड मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हाऊस स्तर पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 6वीं से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें उन्होंने लाल दंत मंजन, कोलगेट, गरम मसाले, चॉकलेट, डियो तथा हैल्थ ड्रिक्ंस , एडवांस किचन आदि विषयों नई प्रकार के विज्ञापन बनाने के लिए कहा गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी नवीन सोच तथा क्रिएटिव आईडिया को सबके समक्ष प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही बटोरी।

इस प्रतियोगिता की अध्याक्षता स्कूल की प्रिंसीपल युक्ति शर्मा ने की। जज की भूमिका गतिविधि इंचार्ज मनजीत कौर ने निभाई। प्रतियोगिता दौरान ब्लू हाउस की किरनप्रीत कौर, पलविंदर कौर, नवदीप कौर, प्रभजोत कौर तथा हरप्रीत कौर )ने प्रथम स्थान व रैड हाउस, की ( रितिका, अमनप्रीत कौर, रूपिंदर कौर, हरप्रीत कौर, मनदीप कौर, तथा किरन )ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान डिप्स चेन के चेयरमैन सरदार गुरबचन सिंह, एम.ड़ी तरविंदर सिंह, तथा स्कूल की प्रिंसीपल युक्ति शर्मा ने विजेता छात्राओं को उनकी जीत की बधाई दी तथा अन्य विद्यार्थियों को भी उस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी विजेता विद्यार्थियों को स्कूल की प्रिंसीपल ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।