You are currently viewing पंजाब में सुल्तानपुर लोधी को छोड़ राजनैतिक फायदा लेने को पाकिस्तान के करतारपुर साहिब पर ब्यान दागने वाले सिध्दू को कांग्रेस से बर्खास्त करने की मांग
Demand to dismiss sidhu

पंजाब में सुल्तानपुर लोधी को छोड़ राजनैतिक फायदा लेने को पाकिस्तान के करतारपुर साहिब पर ब्यान दागने वाले सिध्दू को कांग्रेस से बर्खास्त करने की मांग

Demand to dismiss sidhuनई दिल्ली-कांग्रेस नेता और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से पाकिस्तान के प्रति प्रेम जताने वाले बयान के बाद उठे विवाद पर बीजेपी ने रविवार को उन पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि हम जानते हैं कि आप और आपकी पार्टी पाकिस्तान से प्रेम करते हैं। आपकी पार्टी के सदस्य पाकिस्तान का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सभी दक्षिण भारतीय लोगों से माफी मांगनी चाहिए और उन्हें सिद्धू से भी माफी मंगवानी चाहिए। साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए।
बता दें कि स. सिध्दू ने करतारपुर कारिडोर को लेकर पाकिस्तान की ओर से दिये जा रहे आश्वास्न के मद्देनकार वहां के सेना मुखी को जफ्फी से आगे पप्पी भी देने की बात करते हुए सिख भाईचारे की संवेदनायों को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश की थी जब कि पंजाब में ही पहले से मौजूद गुरू नानक देव जी से सम्धित सुलतानपुर लोधी साहिब की अब तक बनी होई दयनीय स्थिति पर उनक श्रधा अब तक कभी नहीं जाग पायी है। माना जा रहा है कि सिध्दू जानबूझ कर एसे मामले उठा रहे हैं जिन से उनको सियासी फायदा तो हो किन्तु मामला देर तक चलता रहे। जब कि गुरू नानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव मौके अभी तक सिध्दू ने पंजाब सरकार की तरफ से एक बार भी सुल्तानपुुर लोधी जा कर इस पावन ऐतिहासिक धरोहर की दशा जानने की कोशिश नहीं की। अगर सिध्दू सच में एक शर्धालु की तरह गुरू नानक देव जी के गुरदुआरा साहिब के लिए कुछ करना चाहते तो वो अब तक कब के करतारपुर साहिब का दो मुल्कों के बीच का पेेचीदा मामला उठाने की बजाय पंजाब और भारत में पहले से ही मौजूद धार्मिक स्थानो के विकास की बात जरूर उठाते।