You are currently viewing दिल्लीः AIIMS में लगी भीषण आग, कई मरीज फंसे, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

दिल्लीः AIIMS में लगी भीषण आग, कई मरीज फंसे, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की न्यूरो कार्डियो बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। दमकल की दस गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ये आग बढ़ती ही जा रही है। इसके अंदर कई मरीज फंस गए है। बताया जा रहा है कि पहली और दूसरी मंजिल पर आग को बुझा लिया गया है, लेकिन अब आग तीसरी मंजिल से होते हुए पांचवीं मंजिल पर पहुंच गई है। शुरुआत में इमारत से धुआं निकलना शुरू हुआ फिर आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठनी शुरू हो गईं। फिलहाल आग बुझाने में दमकल की10 गाड़ियां जुटी हुई हैं। इस बीच किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर एबी वार्ड शिफ्ट किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ,निदेशक समेत कई बड़े अधिकारी एम्स में मौजूद हैं। निदेशक के दफ्तर में इस मामले पर बैठक चल रही है।

बता दें कि इससे पहले भी 17 अगस्त को एम्स में आग लग गई थी। आग इमरजेंसी वार्ड के पास दूसरी मंजिल से फैलनी शुरू हुई थी। लपटें और धुआं देखकर मरीजों और तीमारदारों में भगदड़ मच गई। धुआं भरने के चलते इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया। दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के बाद एसी का कम्प्रेशर फटने से लगी आग देर रात चौथी और पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद तीन दर्जन दमकल की मदद से रात 11:10 बजे इस पर काबू पाया जा सका।