You are currently viewing बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील में निकला मरा हुआ चूहा, नौ की हालक बिगड़ी, स्कूल में हड़कंप

बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील में निकला मरा हुआ चूहा, नौ की हालक बिगड़ी, स्कूल में हड़कंप

मुजफ्फरनगरः यहां इंटर कॉलेज में आज दोपहर प्राथनिक कक्षा के बच्चों को दिए जा रहे मिड-डे मील में मरा हुआ चूहा निकलने के कारण नौ छात्राओं की हालत खराब हो गई। बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। मामला सामने आने के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। चिकित्सकों के अनुसार बच्चों की हालत फिलहाल ठीक है। जनता इंटर कॉलेज पचेंडा में कक्षा 6 के छात्रों को दिए गए मिड-डे मील में मरा हुआ चूहा निकला।

मंगलवार दोपहर को मिड-डे मील बांटने वाली संस्था युवा कल्याण सेवा समिति की ओर से मिड-डे मील में दाल-चावल कॉलेज में भेजे गए थे। बच्चों को मिड-डे-मील देते हुए दाल में यह मरा हुआ चूहा निकलने से अफरा-तफरी मच गई। जब तक दाल में मरा हुआ चूहा मिलने की जानकारी हुई तब तक 9 बच्चे और 1 शिक्षक मिड डे मील खाने लगे थे।

बताया गया कि स्कूल में खाना खाने से शिक्षक मन्नू कुमार समेत नौ बच्चों की हालत बिगड़ गई। इनमें हंस(13), हर्ष (12), प्रशांत (11), आशू (13), अमन(11), हिमांशु (13), शिवम (12) सागर (11), देवांश (11) को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।