You are currently viewing शेयर बाजार में कोरोना का कोहराम, 15 मिनट में निवेशकों के छह लाख करोड़ रुपए डूबे

शेयर बाजार में कोरोना का कोहराम, 15 मिनट में निवेशकों के छह लाख करोड़ रुपए डूबे

नई दिल्ली: शेयर बाजार पर कोरोना का कोहराम जारी है। इसके असर से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भी खुलते ही धड़ाम हो गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 1000 अंकों की भारी गिरावट के साथ 33,103.24 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9,587.80 पर खुला। बाजार के खुलने के बाद शुरुआती 15 मिनट में निवेशकों के छह लाख करोड़ से भी ज्यादा पैसे डूब गए। शुक्रवार को सुबह लोअर सर्किट लगने के कारण बाजार के खुलते ही ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी।

सुबह 9.34 बजे तक सेंसेक्स 2178 अंक टूटकर 31,925 पर पहुंच गया. इसी तरह, निफ्टी 518 अंक टूटकर 9,437.00 पर पहुंच गया. कोरोना से बचने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों का कदम निवेशकों को रास नहीं आया है। सोमवार को आस्ट्रेलिया सहित दुनिया के कई शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गए। अमेरिका और न्यूजीलैंड के केंद्रीय बैंक ने इमरजेंसी कदम उठाते हुए ब्याज दरों में कटौती की है। लेकिन इससे निवेशकों में कोई भरोसा नहीं जम पाया है।

इससे पहले सेंसेक्स पिछले सत्र से तकरीबन 1,000 अंकों की गिरावट के साथ 33,103.24 पर खुला और 32,039.50 तक लुढ़का। निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 367.40 अंकों की गिरावट के साथ 9,587.80 पर खुला और 9,397 तक लुढ़का।

कोरोना के कहर से निपटने की दिशा में कदम उठाते हुए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अचानक ब्याज दर में बड़ी कटौती की। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर घटाकर शून्य के करीब कर दिया। कोरोना वायरस के संकट और मंदी के खतरों से जूझ रही अमेरिकी अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के मकसद से फेड ने यह कदम उठाया है। फेड ने बेंचमार्क ब्याज दर जो एक फीसदी से 1.25 फीसदी था उसे घटाकर शून्य से 0.25 फीसदी कर दिया है।