You are currently viewing भारत में कोरोना: 24 घंटे में 6387 नए केस, 170 मौतें, कुल मामले डेढ़ लाख के पार

भारत में कोरोना: 24 घंटे में 6387 नए केस, 170 मौतें, कुल मामले डेढ़ लाख के पार

 

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा डेढ़ लाख को पार कर गया है। इस वायरस की वजह से 4344 लोगों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कोरोना के 1,50,793 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 4,344 लोगों ने इसकी वजह से जान गंवाई है। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या 82,161है। जबकि 64,277लोग ठीक हो चुके हैं।

 

 

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की जान गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 64,426 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट 42.45 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

 

 

महाराष्ट्र में एक दिन में 97 मौतें
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में एक दिन में 2091 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं; कुल मामलों की संख्या 54,758 हो गई है। 97 मौतें भी हुई हैं। वहीं मुंबई में 1002 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 39 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामले अब 32,791 हो गए हैं और मरने वालों का आकड़ा 1065 हो गया है।

 

 

मध्यप्रदेश में और 165 मामले, 5 मौतें
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कुल मामलों की संख्या 7024 हो गई है, आज 165 नए मामले सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं, जिनमें से 3689 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। मरने वालों की संख्या 305 है।

 

 

झारखंड में 18 नए केस
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, झारखंड में आज 18 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 426 हो गई है, जिनमें 247 सक्रिय मामले शामिल हैं।

 

 

राजस्थान में 236 नए मामलों की पुष्टि
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राजस्थान में रात 9 बजे तक कोरोना के 236 नए मामले मिले हैं और 3 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7536 हो गई, जिसमें 170 मौतें, 4276 ठीक हुए मामले और 3090 सक्रिय मामले शामिल हैं।

 

 

छत्तीसगढ़ में कुल मामलों की संख्या 360
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 68 नए कोरोना मामले सामने आए हैं; राज्य में कुल मामलों की संख्या 360 हो गई है जिसमें 281 सक्रिय मामले शामिल हैं।

 

 

यूपी में 229 नए केस
स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, उत्तर प्रदेश के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में आज 229 नए कोविड19 मामले सामने आए हैं; राज्य में कुल मामलों की संख्या 6724 हो गई है। मौत का आंकड़ा 177 पर है।