You are currently viewing भारत में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में मिले इतने Positive केस, इतने लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 57 लाख के पार

भारत में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में मिले इतने Positive केस, इतने लोगों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 57 लाख के पार

नई दिल्ली: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 3.18 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 9.76 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है। भारत में भी हर रोज के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57,32,518 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 86,508 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 87,374 मरीज ठीक हुए।

 

 

लगातार छठवें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों से ज्यादा है। 24 घंटों में देश में 1129 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। अब तक कुल 46,74,987 मरीज ठीक हो चुके हैं। 91,149 लोगों की जान गई है। 9,66,382 एक्टिव केस हैं।

 

 

रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 81.55 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 7.47 प्रतिशत है। 23 सितंबर को 11,56,569 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 6,74,36,031 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।