You are currently viewing पंजाब में कोरोना का कहर और तेज, लुधियाना 43, पटियाला 22 और अमृतसर 12 नए पॉजिटिव केस आए सामने

पंजाब में कोरोना का कहर और तेज, लुधियाना 43, पटियाला 22 और अमृतसर 12 नए पॉजिटिव केस आए सामने

 

 

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार को लुधियाना में 43, पटियाला में 22 और अमृतसर में 12 नए मामले सामने आए है।

 

 

लुधियाना में 43 मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है। सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि 43 लोग जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए है इनमें से चार मरीज बाहर के जिलों से है। इस तरह अमृतसर में 16 नए केस और 2 पीड़ितों की मौत हो गई है। जिले में कुल मामलों की गिनती 1076 और मौत का आंकड़ा 5 पहुंच गया है।

 

 

 

 

उधर, पटियाला में 22 नए केस सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 501 हो गई है। इसकी पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव केसों की सूचना पीजीआई चंडीगढ़ से प्राप्त हुई है। इसके अलावा पिछले दिनों पॉजिटिव आए केसों में 2 केस बाहर के जिलों से है। आज मिले नए पॉजिटिव केसों में 18 पटियाला शहर, तीन नाभा और एक राजपुरा से संबंधित है।

 

 

 

 

 

??‍♂️क्या आप को शुगर है! तो इस भयंकर बीमारी से ऐसे पायें छुटकारा

✔️महर्षि चरक द्वारा बताई गई यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटी शुगर का काल है!