You are currently viewing लुधियाना में कोरोना ब्लास्ट, 126 लोगों को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप, जालंधर के 3 अस्पतालों में कोरोना की दस्तक

लुधियाना में कोरोना ब्लास्ट, 126 लोगों को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप, जालंधर के 3 अस्पतालों में कोरोना की दस्तक

 

लुधियाना/जालंधर: पंजाब में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लुधियाना में सोमवार को कोरोना के 126 नए केस सामने आने के बाद सेहत विभाग में हड़कंप मच गया है। नए मरीजों में 116 केस लुधियाना के है जबकि बाकी 10 दूसरे जिलों के है। उधर, जालंधर में 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 1272 हो गई है। उक्त नए मरीजों में तीन अस्पताल- लिंक रोड स्थित शिंगारा सिंह अस्पताल, सर्वोदय अस्पताल और गढ़ा स्थित एसजीएल अस्पताल के स्टाफ शामिल है।

 

 

जानकारी के अनुसार शिंगारा सिंह अस्पताल में पांच केस मिले है जबकि बाकी दो अस्पतालों में एक-एक के सामने आया है। तीनों अस्पतालों में कोरोना के मरीज सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इससे पहले रविवार काे कोरोना ने पूर्व मंत्री व पंजाब टेक्नीकल एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन मोहिंदर सिंह केपी सहित 33 लोगों को अपनी चपेट में लिया था। मरीजों में बैंक का कैशियर तथा एसएसपी देहाती के घर का सफाई कर्मी भी शामिल है।

 

 

 

वहीं, लुधियाना में पांच नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें फील्डगंज, विजय नगर, जीके एस्टेट, नई आबादी खन्ना, किदवई नगर शामिल हैं।

 

 

 

 

 

 

◆ शुगर की 5 वर्षों से खा रहे थे दवाई. ” i Coffee☕ ” पीने से 20 दिन में छूट गई मेडिसिन, हुआ बड़ा लाभ

☕कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई 100% आयुर्वेदिक i Coffee से शुगर की भयंकर बीमारी से मिला आराम -NO Side Effect – Video देखें