You are currently viewing BIG ब्लास्ट : जालंधर में 100 और लुधियाना में 248 लोगों को हुआ कोरोना. 6 लोगों की मौत

BIG ब्लास्ट : जालंधर में 100 और लुधियाना में 248 लोगों को हुआ कोरोना. 6 लोगों की मौत

 

चंडीगढ़ः जालंधर और लुधियाना में आज कोरोना का महा विस्फोट हुआ है। जालंधर में आज 100 और लुधियाना में 248 पॉजिटिव केस मिले है। वही लुधियाना में आज कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है !

जालंधर स्वास्थ्य विभाग की बात करे तो 30 जुलाई कल तक कुल केसों का आंकड़ा 2227 था। और आज के आंकड़े की रिपोर्ट 2327 है। मतलब 24 घँटे में 100 नए पॉजिटिव केस सामने आए है।

 

 

लुधियाना में मिले नए मरीजों में 14 हेल्थ वर्कर, छह विचाराधीन कैदी, 4 पुलिस कर्मी व 2 गर्भवती महिलाएं भी शामिल है। अब जिला लुधियाना के मरीजों का आंकड़ा 3246 हो गया है। वहीं कोरोना से दम तोड़ने वाले छह मरीज माणकवाल, सिंहपुरा, कोट मंगल सिंह, शहीद भगत सिंह कालोनी, बस्ती जोधेवाल व दशमेश नगर इलाकों से बताए जा रहे है।

 

 

वहीं कपूरथला में आज तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 2 फगवाड़ा के अर्बन एस्टेट और मोहाली से संबंधित है जबकि एक मरीज कपूरथला के गांव सैदोवाल से संबंधित है।

 

 

नीचे देखें बाकी जिलों में मिले कोरोना मरीजों की पूरी रिपोर्ट

 

 

? 10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……

? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया