You are currently viewing कांग्रेस की नीतियों ने घर-घर में बनाए बेरोजगारः डॉ. चरणजीत सिंह अटवाल

कांग्रेस की नीतियों ने घर-घर में बनाए बेरोजगारः डॉ. चरणजीत सिंह अटवाल

जालंधरः अकाली-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार चरणजीत सिंह अटवाल की हलका जालंधर कैंट की कामयाब चुनावी मुहिम अपने अगले पड़ाव पर अलीपुर, कासमपुर, कुक्कड़ गांव से दौरे करती हुई गांव खुसरोपुर जा पहुंची। इस मौके पर हलका इंचार्ज सरबजीत सिंह मक्कड़ समेत और कई अकाली दल एवं भाजपा नेता भी उनके साथ मौजूद थे। गांव खुसरोपुर में डॉ. अटवाल के स्वागतकर्ताओं में सरपंच मीनू राणा, गुरपाल सिंह, गुरपाल सिंह देबी, मोहन सिंह समेत बड़ी गिनती में खुसरोपुर वासी शामिल थे।

डॉ. अटवाल ने इस मौके पर बताया कि कांग्रेस के अब घर-घर रोजगार देने के वादे, मोबाइल फोन, कर्जा माफी जैसे नारे अब खोखले हो चुके है। जिस कारण पंजाबी लोग इन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मूंह नहीं लगा रहे है।

इससे पहले कुक्कड़ गांव में गुरप्रीत सिंह बाहिया के घर हुए डॉ. अटवाल के स्वागत में लंबड़दार जागीर सिंह जीता, हरदीप सिंह सोही, साबका सरपंच सुखविंदर बिट्टू, नाराजन सिंह बाहिया, सरबजीत सिंह बाहिया, जगजीत सिंह बाहिया समेत कई लोग शामिल थे।