You are currently viewing अकालीदल का यूथ हुआ मजबूत,चरनजीत सिंह अटवाल के पक्ष में डटा मैदान में, चुनावी प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, SOI के प्रधान अमृतपाल सिंह ने युवा नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी देखें विडियो…
Charanjit Singh Atwal in favor of Datta, election campaign catching speed, SOI chief Amrutpal Singh gave big responsibility to young leaders

अकालीदल का यूथ हुआ मजबूत,चरनजीत सिंह अटवाल के पक्ष में डटा मैदान में, चुनावी प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, SOI के प्रधान अमृतपाल सिंह ने युवा नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी देखें विडियो…

जालंधरः लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अकाली दल का यूथ उस समय मजबूत हुआ जब हुआ जब जालंधर लोकसभा सीट से शिअद के प्रत्याशी चरनजीत सिंह अटवाल के पक्ष में युवा नेताओं ने प्रचार शुरू किया। इसके साथ ही शिअद प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार को पूरे जोरशोर से करना शुरू कर दिया।
शुक्रवार को एसओआई द्वारा जालंधर प्रैस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य एसओआई शिरोमणि अकाली दल की विद्यार्थी प्रणाली का उद्देश्य विद्यार्थियों को राजनीतिक जानकारी देना है। पिछले लंबे सम से एसओआई पंजाब की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों को राजनीतिक समझ देने के लिए विशेष प्रयास कर रही है तथा विद्यार्थियों को कई मुद्दों पर उत्साहित करते हैं ताकि विद्यार्थी अपना भविष्य सही दिशा में ले जा सकें।
आईएसओ परमिंदर सिंह बराड़ राष्ट्र्रीय प्रधान के योग्य नेतृत्व में बेहतरीन कारगुजारी कर रहा है।
इस मौके दोआबा जोन के प्रधान अमृतपाल सिंह डल्ली व सीनियर यूथ अकाली नेता कंवर सराए व परमिंदर सिंह ने दोआबा जोन क्षेत्र के इंचार्जों की नियुक्ति भी की। जिनमें आदमपुर से अमृतपाल रंधावा, करतारपुर से गुरपाल सिंह, शाहकोट से इकपाल सिंह, नकोदर से गुरवनिंदर सिंह गोनी, जलंधर कैंट से रणबीर सिंह, जलंधर पश्चिमीि से प्रभजोत सिंह, जालंधर सैंट्रल से गुरपाल संघा व जालंधर नार्थ से मनप्रीत सिंह, महासचि जस भुल्लर, प्रवक्ता पुनीत कंग को नियुक्त किया गया।
इस मौके प्रधान अमृताल सिंह डल्ली ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि अलग-अलग कालेजों में विद्यार्थियों को एकत्रित करके एक बड़े काफिले के रूप में अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों के हक में चुनाव प्रचार करेंगे।

देखें विडियो…

https://youtu.be/3rIU76X2csc