You are currently viewing अमीर होना चाहते हो तो नवरात्रि में जप लें महाऋषि वेद व्यास द्वारा बताया गया ये मंत्र, हो जाओगे मालामाल, जानें मंत्र और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

अमीर होना चाहते हो तो नवरात्रि में जप लें महाऋषि वेद व्यास द्वारा बताया गया ये मंत्र, हो जाओगे मालामाल, जानें मंत्र और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

जालंधर (अमन बग्गा): कल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है जो 14 अप्रैल तक चलेंगे। बाजार में भी आपको चैत्र नवरात्रि को लेकर खूब रौनक देखने को मिलेगी। नौ दिन तक चलने वाले इस पर्व के लिए मंदिर सज चुके हैं। इस दिन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत रखने के साथ साथ कलश की स्थापना भी करते हैं और कन्या पूजन के साथ हवन करते हैं। इस बार नवरात्रि में नवमी के दौरान रवि पुष्य योग का अद्भुत संयोग बन रहा है।

Image result for नवरात्रि

इस मंत्र को जपने से हो जाएंगे मालामाल
महाऋषि वेद व्यास जी द्वारा बताया गया मंत्र का नवरात्रियों में मन जप करने से धन का आभाव नही रहेगा, गरीबी दूर हो जाएगी, अर्थ की प्राप्ति हो जाती है……दरिद्रता दूर हो जाती है। तो चलिए बता दें निम्मलिखित मंत्र को पढ़ने से गरीबी दूर हो जाएगी। आपको केवल रोजाना इस मंत्र का एक दो या पांच माला जप करना है…

“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमल वासिन्ये स्वाहा”

Related image

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
प्रातः 06 बजकर 09 मिनट से 10 बजकर 21 मिनट तक कलश स्थापना का सबसे श्रेष्ठ मुहुर्त है। इसके पीछे कारण यह है कि इस समय द्विस्वभाव मीन लग्न रहेगा। 6 अप्रैल को वैधृति योग है लेकिन प्रतिपदा के कारण अभिजीत मुहुर्त में कलश स्थापना कर लेना उचित है। इस दिन रेवती नक्षत्र है। नवरात्र पूजन का आरंभ मिथुन, न्या, धनु तथा मीन लग्न में ही प्रारम्भ करना उचित है क्योंकि ये द्विस्वभाव राशियां हैं।

Image result for नवरात्रि

कलश स्थापना के लिए सामग्री
इस पूजन में सबसे खास कलश स्थापना के लिए जो सामग्रियों का इस्तेमाल होता है उसमें मिट्टी का कटोरा, जौ, साफ मिट्टी, कलश, रक्षा सूत्र, लौंग इलाइची, रोली और कपूर। आम के पत्ते, पान के पत्ते, साबुत सुपारी, अक्षत, नारियल, फूल, फल शामिल है।