You are currently viewing 12th Exam: फिजिक्स और इकोनॉमिक्स के पेपर का आयोजन दोबारा होने की अफवाहों पर CBSE ने दिया जवाब

12th Exam: फिजिक्स और इकोनॉमिक्स के पेपर का आयोजन दोबारा होने की अफवाहों पर CBSE ने दिया जवाब

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर परीक्षाओं को लेकर फैल रही अफवाह पर सीबीएसई ने जवाब दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थीं कि कक्षा 12वीं के फिजिक्स और इकोनॉमिक्स के पेपर का आयोजन दोबारा किया जाएगा जिसपर सीबीएसई ने आधिकारिक जानकारी जारी करते हुए कहा है कि ये खबरें अफवाह हैं और बोर्ड ने परीक्षा दोबारा करवाने का फैसला नहीं लिया है।

Related image

इसका मतलब 12वीं की इकोनॉमिक्स और फिजिक्स की परीक्षाएं दोबारा नहीं होंगी। बोर्ड ने परीक्षार्थियों को इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देने को कहा है। बता दें बात दें 12वीं का फिजिक्स का पेपर 5 मार्च और इकोनॉमिक्स का पेपर 27 मार्च को करवाया गया था।

Related image

इस साल 31,14,831 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया है। इसमें लड़कों की संख्या 18,19,077 और लड़कियों की संख्या 12,95,754 है। परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और विद्यार्थियों को अपने नतीजों का इंतजार है। नतीजे इस बार बीते साल के मुकाबले जल्दी जारी कर दिए जाएंगे लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि रिजल्ट कब जारी होंगे।