You are currently viewing CBSE 12th Result: दयानंद मॉडल स्कूल ने जमाई धाक, 13 छात्रों ने हासिल किए 90 फीसद से ज्यादा अंक

CBSE 12th Result: दयानंद मॉडल स्कूल ने जमाई धाक, 13 छात्रों ने हासिल किए 90 फीसद से ज्यादा अंक

 

जालंधर (अमन बग्गा): सत्र 2019–2020 की बाहरवीं की सीबीएसई की परीक्षा में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिस में स्कूल के 56 विद्यार्थियों में से 13 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, 23 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्तकरके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

 

 

विद्यालय का कक्षा बाहरवीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा। इन सभी मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापको व अपने अभिभावकों को दिया। इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने बधाई दी तथा उनके उज्वल भविष्य के लिए प्रेरणा देते हुए शुभाशीष दी।

 

 

 

इनमें से कॉमर्स के विद्यार्थी डोल्शी ने 93.6%,सिधांत बब्बर ने 93.4%, सेजल ने 93.2%, अमीषा ने 91.8%, राशी ने 91.2%, मोहिनी ने 90.6% और गरिमा ने 90% व साइंस में लिप्पी बजाज ने 96.2%, चाहत ने 95.6%, गौरव कटारिया ने 95%, जगनूप और विश्वास ने 94.6% और स्नेह ने 90.6% अंक प्राप्त किए।

 

 

 

क्रमांक परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों की संख्या
1. 90% से अधिक 13
2. 80% से अधिक 23
3. 70% से अधिक 17
4. 60% से अधिक 3

 

 

 

इन विद्यार्थियों ने दयानंद मॉडल स्कूल मॉडल टाउन का नाम रोशन किया-

 

? 10 वर्ष से शुगर की बीमारी से परेशान महिला बोल रही थी कि दुनिया में ऐसी कोई दवाई नही जो मुझे ठीक कर सकें और……

? i Coffee और i Pulse लेने के एक महीने बाद बोली दुनिया में i Coffee और i Pulse है जिस ने मुझे ठीक कर दिया