You are currently viewing CBSE 10वी के परिणाम में दयानंद मॉडल स्कूल मॉडल टाउन के विद्यार्थियों ने किया स्कूल का नाम रोशन. प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने दी बधाई

CBSE 10वी के परिणाम में दयानंद मॉडल स्कूल मॉडल टाउन के विद्यार्थियों ने किया स्कूल का नाम रोशन. प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने दी बधाई

 

जालंधर( अमन बग्गा) दयानंद मॉडल स्कूल मॉडल टाउन के सत्र 2019– 2020 की दसवीं कक्षा की सी.बी.एस.ई की परीक्षा में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया ! दयानंद मॉडल स्कूल मॉडल टाउन का रिजल्ट शत प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

 स्कूल के 62 विद्यार्थियों में से 04 विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए ,जिनमें श्रुति ने 95.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, सुमिरन ने 93.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं भव्या ने 92.2% त्रितीय स्थान हासिल किया ।

वहीँ खुशी बब्बर ने 91.8%, लविश ने 89.8%, सजल ने 89.4%, नेन्सी ने 88.2%, राजवीर ने 87.8%,आयुष ने 87.6%, विशाखा ने 87.6%, मानवी भल्ला ने 87.4%, भरत ने 85.2% एवं काशिका ने 85.2%अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया ।

3 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर के विद्यालय का नाम रोशन किया । ये विद्यार्थी अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अध्यापको व अपने अभिभावकों को देते हैं ।  इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभाशीष दी ।

इन विद्यार्थियों ने दयानंद मॉडल स्कूल, मॉडल टाउन, जालन्धर का नाम रोशन किया