You are currently viewing सात हजार करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी मामलों में सीबीआई ने पंजाब समेत देशभर में छापेमारी की, 35 मामले दर्ज किए

सात हजार करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी मामलों में सीबीआई ने पंजाब समेत देशभर में छापेमारी की, 35 मामले दर्ज किए

नई दिल्लीः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक धोखाधड़ी मामलों में देशभर में छापेमारी कर रही है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बैंक धोखाधड़ी के 7,000 करोड़ रुपए से अधिक के हालिया मामलों में देश भर में लगभग 169 स्थानों पर एजेंसी की कार्रवाई जारी है।

छापेमारी में आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दादरा और नागर हवेली के स्थान शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी के 7,000 करोड़ रुपये से अधिक मामलों से संबंधित लगभग 35 मामले दर्ज किए हैं।

हालांकि, अधिकारी ने बैंकों या मामलों से जुड़े आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया। ऐसा पहली बार नहीं है जब केंद्रीय जांच एजेंसी ने इतने बड़े स्तर पर छापेमारी की है। कुछ महीने पहले भी एजेंसी ने बैंक धोखाधड़ी के मामलों में छापेमारी को अंजाम दिया था।