You are currently viewing केजरीवाल की राह पर कैप्टन सरकार, महिलाओं के लिए किया ये बड़ा ऐलान

केजरीवाल की राह पर कैप्टन सरकार, महिलाओं के लिए किया ये बड़ा ऐलान

चंडीगढ़: केजरीवाल सरकार की तर्ज पर पंजाब सरकार ने भी महिलाओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने महिलाओं को बसों में फ्री सुविधा तो नहीं दी लेकिन किराए में 50 फीसद की छूट की घोषणा कर दी है। कैप्टन ने यह ऐलान बजट सत्र के दौरान किया है। सीएम ने सरकारी और पीआरटीसी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को बस किराये में 50 फीसद रियायत देने की घोषणा की।

साथ ही राज्य के बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के लिए अगले दो वर्षों में 5000 नए मिनी बस मार्ग परमिट देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि ट्रांसपोर्ट माफिया पर लगाम कसने के लिए 212 परमिट वालों को 15 दिन का शोकाज नोटिस दिया गया है। कमियां पाए जाने पर परमिट रद्द होगा। अवैध पाए गए किसी भी परिवहन परमिट को रद्द कर दिया जाएगा। माफिया की मोनोपली तोड़ने के लिए 2000 रूट दिए जाएंगे।