You are currently viewing कैप्टन ने किया नवजोत सिंह सिद्धू पर प्रहार- बोले मुझे साईड करके खुद सीएम बनना चाहते हैं सिद्धू, 3 हत्याओं के बावजूद मतदान को बताया शांतिपूर्ण
Captain did the attack on Navjot Singh Sidhu; I want to become CM myself by guiding me, Sidhu, despite 3 assassinations, told voting peaceful

कैप्टन ने किया नवजोत सिंह सिद्धू पर प्रहार- बोले मुझे साईड करके खुद सीएम बनना चाहते हैं सिद्धू, 3 हत्याओं के बावजूद मतदान को बताया शांतिपूर्ण

पटियालाः रविवार दोपहर के बाद मतदान प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रदेश में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है, लेकिन दुर्भाग्य से तनतारन जिले में एक कांग्रेसी वर्कर की हत्या कर दी गई, जिसकी पुलिस जांच जारी है। जबकि प्रदेश में मतदान के बीच हिंसक झड़पों में तीन लोगों की हत्या की खबर है और 20 से ज्यादा घायल भी हैं।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में कहा कि वह मुझे एक साइड करके खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ शब्दों की कोई लड़ाई नहीं है। अगर वह महत्वाकांक्षी हैं, यह ठीक है, लोगों की बहुत सी महत्वाकांक्षाएं होती हैं। मैं सिद्धू को बचपन से जानता हूं। मेरा उनके साथ कोई मतभेद भी नहीं है, लेकिन लगता है कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। मुझे दरकिनार करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इससे पहले दिसंबर 2018 में भी कैप्टन अमरिंदर सिंह सिद्धू को लेकर ऐसी ही टिप्पणी कर चुके हैं।

वहीं मतदान के दौरान हिंसक झड़पे में खडूर साहिब लोकसभा सीट में पड़ते तरनतारन जिले के गांव सरली में 11 बजे एक कांग्रेस कार्यकर्ता मतदान करने जा रहा था। रासते में कुछ अकाली कार्यकर्ताओं ने घेरकर उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घटना में कांग्रेस कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं फरीदकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर और अन्य इलाकों से भी हिंसा की खबरें आ रही हैं। जानकारी मिली है कि फरीदकोट में पूर्व शिक्षा मंत्री सिकंदर सिंह मलूका की गाड़ी पर पथराव के दौरान भी उनके दो समर्थक घायल हुए हैं, वहीं पंजाब में अब तक हमले की घटनाओं में घायल हुए लोगों की संख्या 8 बताई जा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री ने बाकी घटनाओं को छिटपुट बताते हुए तरनतारन की हत्या वाली घटना पर खेद जताया है। साथ ही पुलिस जांच जारी होने की बात भी कही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने दावा कि उनकी पार्टी अकाली-भाजपा गठबंधन को बुरी तरह से परास्त करेगी।