You are currently viewing कोरोना से निपटने के लिए कैप्टन अमरिंदर ने लिया बड़ा फैसला, पढ़ें

कोरोना से निपटने के लिए कैप्टन अमरिंदर ने लिया बड़ा फैसला, पढ़ें

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कैप्टन सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इस मुश्किल की घड़ी में स्वास्थ्य कर्मचारी और जरूरी सेवाएं दे रहे लोग इस महामारी से आगे बढ़कर लड़ रहे है। इस माहौल में पंजाब पुलिस भी अपनी ड्यूटी पर तैनात है और लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लगाए गए कर्फ्यू का पालन करने में मदद कर रही है। अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक और बड़ा फैसला लिया है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री और वीआईपी सुरक्षा में तैनात 1300 जवानों को हटाकर लोगों की सेवाओं में लगाने का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को सुरक्षा में कटौती को मंजूरी दे दी है। अब इन सभी मुलाजिमों को लोगों की सुरक्षा में फील्ड में तैनात किया गया है। इसी के साथ ही मुख्य मंत्री ने 31 मार्च को सेवा मुक्त हो रहे पुलिस मुलाजिम को दो महीने के लिए सेवा जारी रखने के लिए मंजूरी दी है।