You are currently viewing कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वापस ली प्रताप सिंह बाजवा की सुरक्षा, कहा- नहीं है कोई खतरा

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वापस ली प्रताप सिंह बाजवा की सुरक्षा, कहा- नहीं है कोई खतरा

 

चंडीगढ़: जहरीली शराब मामले को लेकर कांग्रेसियों में तनाव बढ़ रहा है। कैप्टन और बाजवा के बीच लड़ाई में एक नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा पर अब कैप्टन सरकार ने जवाबी हमला किया है। कैप्टन ने बाजवा की सुरक्षा वापस ले ली है।

 

 

बाजवा की सुरक्षा में तैनात छह पुलिस कर्मियों और एक एस्कॉर्ट वाहन को हटा दिया गया है। पंजाब सरकार ने कहा कि बाजवा को कोई खतरा नहीं है। जिसके कारण पुलिस द्वारा उन्हें दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली जाती है।

 

 

बाजवा को पुलिस द्वारा 14 पुलिस कर्मचारी और एक एस्कॉर्ट वाहन प्रदान किया गया था। पंजाब सरकार ने कहा कि बाजवा को शून्य खतरा था। प्रताप सिंह बाजवा को सीआईएसएफ सुरक्षा देने से पहले केंद्र ने राज्य सरकार से कोई रिपोर्ट नहीं ली थी।

 

 

आपको बता दें कि पंजाब के माझा में जहरीली शराब पीने के कारण 121 लोगों की मौत हो गई थी। बाजवा और शमशेर सिंह दूलो ने कैप्टन सरकार द्वारा मामले की अनदेखी के बाद सीबीआई जांच के लिए राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर से संपर्क किया था, जिसके बाद यह लड़ाई शुरू हो गई थी।

 

 

100% आयुर्वेदिक इस प्रोडक्ट से 2 महीने में कम हुआ 15 kg भार – देखें Video

✅ No Side Effects
♦️भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा ◆ Certified ◆

? Slim हो चुकी लड़की की मोटेपन की तस्वीरें देखकर चोंक जाएंगे आप