You are currently viewing कैप्टन ने फिर किया वायदा, चुनाव के बाद देंगे युवाओं को 3.50 लाख मोबाइल
Captain again futures, give 3.50 lakh mobile to youth after election

कैप्टन ने फिर किया वायदा, चुनाव के बाद देंगे युवाओं को 3.50 लाख मोबाइल

जंडियाला गुरुः मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के युवाओं के साथ एक बार फिर से अपना वायदा दोहराते कहा कि वह लोकसभा चुनावों के बाद युवाओं से किये अपने वायदे को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद वह 3.50 लाख स्मार्ट फोन पंजाब में बांटेंगे। कैप्टन सोमवार को जंडियाला गुरु के पास अमृतसर और खडूर साहिब हलके के कांग्रेस प्रत्याशियों के हक में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोजगार देना एक बड़ा मुद्दा है, युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में एडजस्ट करवाने के साथ ही स्टार्ट अप के जरिए इंडस्ट्री लगाने में भी मदद करेंगे।

वह इलेक्शन के बाद सेहत मंत्री की ड्यूटी लगाएंगे कि वह प्राइवेट अस्पतालों में महंगे इलाज को लेकर रिपोर्ट सौंपे और सरकारी अस्पातलों में भी विजिट करें। पंचायत अपने इलाके के विधायक व सांसद से मिले, मुश्किलें हल होंगी।