You are currently viewing लोकसभा चुनाव 2019: उम्मीदवार ने उठाकर पटकी EVM, हुआ गिरफ्तार, देखें Video

लोकसभा चुनाव 2019: उम्मीदवार ने उठाकर पटकी EVM, हुआ गिरफ्तार, देखें Video

अमरावतीः आंध्र में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की भी आज वोटिंग हुई। अनंतपुर जिले के गुंताकल विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब जन सेना पार्टी के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने ईवीएम उठाकर फर्श पर पटक दिया। इस घटना में मशीन क्षतिग्रस्त हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, वह इस बात से नाराज थे कि विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों के नाम सही तरीके से नहीं प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इसको लेकर वह मतदान कर्मियों पर बरस पड़े। घटना के बाद गुप्ता को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की। इस दौरान बूथ पर मतदान प्रभावित हुआ, पोलिंग बूथ के बाहर मतदाता लाइन में खड़े नजर आए।

लोकसभा चुनाव के तहत 20 राज्यों की 91 सीटों पर आज मतदान हुआ। गुरुवार सुबह 7 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य की 25 लोकसभा सीटों और सभी 175 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।’

देखें वीडियो…