You are currently viewing हंसराज महिला महाविद्यालय में सीए फाउंडेशन कोर्स की शुरूआत

हंसराज महिला महाविद्यालय में सीए फाउंडेशन कोर्स की शुरूआत

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय में सीए फाउंडेशन कोर्स की शुरूआत प्रिंसिपल प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के दिशा-निर्देश में की गई। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि छात्राओं को कोर्स के दौरान सी.ए. सोनिया छाबड़ा व मनीषा चावला मार्गदर्शित करेंगी।

इस कोर्स में न केवल कॉलेज की छात्राएं बल्कि अन्य संस्थान से जुड़े छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने छात्राओं को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा खन्ना ने बताया कि यह कोर्स करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत करवाया जा रहा है। इस कोर्स के दौरान मॉक टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा छात्राओं को सैंपल पेपर्स के जरिए दोहराई करवाई जाएगी। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं।