You are currently viewing सूडान की फैक्ट्री के एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट, 18 भारतीयों की दर्दनाक मौत, 130 घायल

सूडान की फैक्ट्री के एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट, 18 भारतीयों की दर्दनाक मौत, 130 घायल

खार्तूमः अफ्रीकी देश सुडान से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक चीनी मिट्टी की फैक्ट्री में एलपीजी टैंकर के फटने से 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जिसमें 18 भारतीय शामिल है। ये हादसा मंगलवार को हुआ लेकिन हादसे की पुष्‍टि भारतीय दूतावास ने बुधवार को की। इस फैक्‍ट्री में करीब 50 भारतीय काम करते हैं।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, उत्‍तरी खारतूम में स्‍थित इस चीनी मिट्टी फैक्‍ट्री में हुए धमाके के बाद आसमान में काला धुआं छा गया। ये धमाका काफी शक्‍तिशाली था। धमाके के बाद कंपाउंड में खड़ी कारों में भी आग लग गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल 23 लोगों की मौत हुई है और 130 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं।

प्राथमिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि फैक्‍ट्री में हादसे वाली जगह पर सुरक्षा के उपकरण और उपाय नहीं किए गए थे। साथ ही आग पकड़ने वाले मैटेरियल का भंडारण उचित तरीके से नहीं किया गया था। यही कारण था जब ब्‍लास्‍ट हुआ तो उस मैटेरियल ने भी आग पकड़ ली। सरकार ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि घटनास्थल पर सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण नहीं थे।