You are currently viewing भारतीय टीम ने ली राहत की सांस, मैच के दौरान इस खिलाड़ी के बारे में मिली खुशखबरी

भारतीय टीम ने ली राहत की सांस, मैच के दौरान इस खिलाड़ी के बारे में मिली खुशखबरी

लंदनः टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय टीम को उस समय राहत की सांस मिली जब ऑलराउंडर विजय शंकर की स्कैन रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी दायीं बांह में फ्रैक्चर नहीं हुआ है। शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट गेंदबाज खलील अहमद की गेंद उनकी बांह में लग गई थी। शंकर मैदान छोड़कर चले गए थे और ऐहतियात के लिए उनका स्कैन कराया गया जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, विजय शंकर की दायीं बांह में शुक्रवार को गेंद लग गई थी। उनका स्कैन कराया गया और उन्हें कोई फ्रैक्चर नहीं है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें उबरने में मदद कर रही है। तमिलनाडु का यह ऑलराउंडर पहले अभ्यास मैच में नहीं खेला और मंगलवार को कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे अभ्यस मैच में भी उनके खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि उन्हें थोड़ी खरोंच है जिसे ठीक होने में समय लगेगा। शंकर ने शनिवार को न्यू जीलैंड मैच से पहले नेट सेशन के दौरान अकेले कुछ थ्रो-डाउन बल्लेबाजी की।