You are currently viewing लॉकडाउन में आम आदमी को बड़ी राहत, 162 रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर

लॉकडाउन में आम आदमी को बड़ी राहत, 162 रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर

 

 

 

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच लोगों के लिए एक राहतभरी खबर है। गैर-सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर शुक्रवार से 162.50 रुपये सस्ता हो गया।

 

 

 

 

बीते दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन की कीमत गिरने के चलते यह लगातार तीसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कमी की गई है। रसोई गैस ग्राहकों को सरकार सालभर में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है, जो ग्राहक इससे अधिक सिलेंडर खरीदते हैं या जिन्होंने अपनी सब्सिडी छोड़ दी है उन्हें बाजार मूल्य पर बिना सब्सिडी के सिलेंडर खरीदना होता है।