You are currently viewing बड़ी खुशखबरीः EPF पर मिलेगा 8.65 फीसदी की दर से ब्याज, छह करोड़ लोगों को फायदा

बड़ी खुशखबरीः EPF पर मिलेगा 8.65 फीसदी की दर से ब्याज, छह करोड़ लोगों को फायदा

नई दिल्लीः श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ पर 8.65 फीसदी के दर से ब्याज देने का फैसला किया है। इस मामले में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। केंद्र के इस फैसले से छह करोड़ से अधिक सक्रिय अंशधारकों को फायदा होगा। 2017-18 के लिए 8.55 फीसदी ब्याज दर तय की गई थी। इसे बढ़ाकर पिछले साल के लिए 8.65 फीसदी कर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने नई दर की घोषणा करते हुए कहा कि ईपीएफओ से जुड़े मामलों पर फैसला लने वाली सर्वोच्च समिति सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने 22 फरवरी 2019 को 8.65 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी थी। हमें वित्त मंत्रालय की मंजूरी 19 सितंबर 2019 को मिली। इसके बाद श्रम मंत्रालय ने 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी ब्याज दर देने की अधिसूचना जारी की। इस फैसले से ईपीएफओ के छह करोड़ से अधिक सदस्यों के खातों में 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी की दर से 54,000 करोड़ रुपए जमा होंगे।

बता दें, हाल ही में आरबीआई ने भी पेंशनर्स से संबंधित कई सर्कुलर जारी किए थे। आरबीआई की ओर से जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक बैंक अगर पेंशनर्स के खाते में पेंशन डालने में देर करते हैं तो उन्हें जुर्माना देना होगा। यह हर्जाना 9 फीसदी की सालाना दर से पेंशनर को मिलना चाहिए।