You are currently viewing तरनतारन बम ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, आतंकियों ने रची थी सुखबीर बादल की हत्या की साजिश

तरनतारन बम ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, आतंकियों ने रची थी सुखबीर बादल की हत्या की साजिश

चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन के पंडोरी गोला गांव में चार सितंबर को हुए बम ब्लास्ट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आतंकी शिरोमणि अकाली दल प्रमुख और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल को बम धमाके से निशाने पर लेने की साजिश बना रहे थे। जांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सुखबीर सिंह बादल के अमृतसर दौरे के दौरान बम धमाका करने की साजिश रची गई थी।

बता दें पंडोरा गोला गांव में मिले बम को निकालने के दौरान जमीन की खुदाई में कस्सी (फावड़ा) बम पर लगने से धमाका हो गया। इस धमाके में मौके पर ही दो आतंकियों की मौत हो गई थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामलों और उसके बाद प्रदर्शनकारियों पर की गई पुलिस फायरिंग के पीछे सुखबीर बादल को आंतकी साजिशकर्ता मानते थे. इसी वजह से आतंकियों ने सुखबीर सिंह बादल को निशाना बनाकर हमले की साजिश रची थी. पंजाब पुलिस द्वारा अबतक हुई जांच के पूरे रिकॉर्ड और सबूतों को NIA ने अपने कब्जे में ले लिया है। अब आगे इस मामले की जांच NIA करेगी।