You are currently viewing भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर ने की भाजपा स्पोर्ट्स सेल के पदाधिकारियों की घोषणा
Bharatiya Janata Party Jalandhar declares BJP sports cell officials

भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर ने की भाजपा स्पोर्ट्स सेल के पदाधिकारियों की घोषणा

दिनेश मल्होत्रा, जालंधर :आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक जी के मार्गदर्शन और सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करके भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी की अध्यक्षता में भाजपा स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष अमित भाटिया ने अपनी टीम के संगठनात्मक ढांचे में विस्तार करते हुए जिले के पदाधिकारियों की नियुक्ति की। जिसमें विशेष रूप से उपस्थित प्रदेष महामंत्री, राकेश राठौर,प्रदेश अध्यक्,ष भारतीय जनता युवा मोर्चा,सनी शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा स्पोर्ट्स सेल,मनीष विज,संजीव शर्मा मनी,उपस्थित थे।

जिसमे सनी भगत,दिनेश मल्होत्रा,रोहित वत्स,हरदीप सिंह सोनू,हनी अरोड़ा,सतपाल सत्ता,को जिला उपाध्यक्ष,जय कल्याण,बब्बू अरोड़ा,को जिला महासचिव करण शर्मा,जतिन मोंगिया, बृजमोहन सोनू,सोनू सहोता,गौतम राय,पवन राजपूत,कुलदीप सिंह,को जिला सचिव,पंकज सिब्बल,को,मीडिया इंचार्ज मयंक मल्होत्रा,सोशल मीडिया इंचार्ज,करण खुराना,मोहन प्रीत सिंह मिट्ठू को-सोशल मीडिया इंचार्ज, गौरी शर्मा,ऑफिस इंचार्ज,राहुल जैन,प्रोग्राम इंचार्ज, रिकी शर्मा को कैशियर नियुक्त किया गया।प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें चुनावों में स्पोर्ट्स से जुड़े जिला जालंधर के हर व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ने के दिशा निर्देश दिए और उन्होंने बताया कि आगामी पार्टी की रणनीति के अनुरूप संगठन कार्यकर्ताओं में सक्रियता लाने व केंद्र की विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं को जो लोगों के लिए चलाई जा रही हैं उनको घर घर तक पहुंचाने की स्पोर्ट्स सेल अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाए।

रमन पब्बी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहां की चुनाव का समय अब बहुत नजदीक हैं रमन पब्बी ने सभी को केंद्र सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को घर घर तक और खिलाड़ियों के लिए चलाई जा रही सुविधाओं को जिला जालंधर में चल रही खेल संस्थाओं तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए चुनावों को देखते हुए सभी पदाधिकारियों से कहा कि वो पार्टी की नीतियों को लोगों के बीच लेकर जाएं ताकि संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत बनाया की जा सके।