You are currently viewing सावधानः Instagram-WhatsApp से लड़की के अकाउंट से 46 हजार उड़े, आप भूल कर भी न करे ये गलती

सावधानः Instagram-WhatsApp से लड़की के अकाउंट से 46 हजार उड़े, आप भूल कर भी न करे ये गलती

जयपुरः राजस्थान के जयपुर से एक ठगी की खबर आई है, जहां रिया नाम की लड़की के अकाउंट से हैकर्स ने 46 हज़ार रुपये चोरी कर लिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैशाली नगर की रिया शर्मा नाम की लड़की ने इंस्टाग्राम के किसी सर्वे में अपने निजी जानकारी डाल दी, जिसमें उसका फोन नंबर भी शामिल था। बताया गया कि उसके फोन नंबर को किसी वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर लिया गया, जिसमें पहले से चार लोग ऐड थे।

रिया के बताने के मुताबिक इस ग्रुप में डिस्काउंट पर मिल रहे कपड़े, शूज़, ज्वैलरी से जुड़ी पोस्ट शेयर की जाती थी। इसी में से रिया ने दो बैग ऑर्डर किए। पेमेंट के लिए ग्रुप ऐडमिन ने उसे PhonePay डाउनलोड करने के लिए कहा, जिसके लिए ऐडमिन ने लिंक सेंड किया। इसके बाद जैसे ही रिया ने लिंक पर क्लिक किया तो उसके अकाउंट से 46 हज़ार रुपये उड़ा लिए गए।

इसपर जयपुर के साइबर एक्सपर्ट रजत तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कभी भी मॉल, पेट्रोल पंप या कही से भी मिले कूपन के लिए अपनी डिटेल ना डालें। साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम या ईमेल पर आए सर्वे में दी गई लिंक पर भी क्लिक करने से बचें।