You are currently viewing हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने छोड़ी पार्टी

हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने छोड़ी पार्टी

चंडीगढ़ः हरियाणा में सिरसा के पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया। डा. तंवर ने अपने एक ट्वीट में पार्टी से इस्तीफा देने की जानकारी दी। उन्होेंने लिखा “ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लम्बे विचार विमर्श के बाद मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का कारण सभी कांग्रेसजनाें और जनता को मालूम है।” उल्लेखनीय है कि उन्होंने गत दिनों राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी में टिकट बेचे जाने का आरोप लगाया था।

बता दें डॉ. तंवर राज्य विधानसभा चुनावों के लिये टिकट वितरण में अपनी उपेक्षा किये जाने से नाराज थे। पार्टी आलाकमान ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए हाल ही में डा. तंवर को प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा कर उनकी जगह राज्यसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को बिठा दिया था।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पार्टी विधायक का नेता नियुक्त कर दिया था। हुड्डा और डा. तंवर के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। पार्टी के इस कदम से राज्य की राजनीति में हाशिये पर चले जाने से भी तंवर आहत थे। उधर विधानसभा चुनावों के लिये टिकट बंटवारे में भी उनकी एक नहीं चली और वह अपने एक भी समर्थक को टिकट नहीं दिला पाये।

बता दें इससे पहले डा. तंवर ने गुरूवार को हरियाणा में टिकट बंटवारे में अपने समर्थकों की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए बनी विभिन्न समितियों से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में भी उनका नाम था। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में हालांकि कहा था कि वह पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम करते रहेंगे।