You are currently viewing सभी ध्यान दें! सिविल अस्पताल जालंधर में भी आज से होगा कोरोना टेस्ट

सभी ध्यान दें! सिविल अस्पताल जालंधर में भी आज से होगा कोरोना टेस्ट

 

जालंधरः जालंधर के सिविल अस्पताल में कोरोना के टेस्ट करने के लिए सरकार ने एक मशीन मुहैया करवाई है। पता चला है कि यह मशीन सिविल अस्पताल के जिला टीवी युनिट में लाई गई है।

 


बैटरी से चलने वाली इस मशीन में लगभग सवा घंटे में 2 सैंपल टैस्ट किए जा सकेंगे और यह मशीन दिन में 10 घंटे चलने के बाद इसकी बैटरी को चार्ज किया जाना जरुरी होगा।

 

 

 


इस संबंधित जानकारी देते हुए अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मशीन से कोरोना के सिर्फ एमरजैंसी वाले और बहुत जरुरी टेस्ट ही किए जाया करेंगे क्योंकि मशीन छोटी होने के कारण इस में टेस्ट करने की क्षमता बहुत कम है।

 

 


शेष सैंपलों की जांच सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर में होगी। अस्पताल की माइक्रोबायोलाजिस्ट डॉ. कमलजीत कौर और हरकमल जीत सिंह को कंपनी के इंजीनियर ने सैंपल की जांच के लिए ट्रेनिंग दी है।