You are currently viewing Innocent Hearts की अर्शिया ने चमकाया स्कूल का नाम, जीती 31 हजार रुपए की राशि

Innocent Hearts की अर्शिया ने चमकाया स्कूल का नाम, जीती 31 हजार रुपए की राशि

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन की आठवीं कक्षा की छात्रा अर्शिया ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमैंट द्वारा आयोजित एनर्जी कंजरवेशन ड्राइंग प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार जीत कर तीस हजार रुपए की नकद राशि प्राप्त की तथा विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। यह पुरस्कार भाखड़ा ब्यास मैनेजमैंट के चेयरपर्सन दविन्दर कुमार शर्मा के हाथों अर्शिया को मिला। लगभग 31 लाख विद्यार्थियों में से कुल 50 विद्यार्थी चयनित हुए तथा इनोसेंट हार्ट्स की अर्शिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने श्रीमती मोना (एच.ओ.डी. आर्ट्स) को अर्शिया की इस शानदार सफलता पर बधाई दी। इनोसेंट हार्ट्स के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने अर्शिया को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। अर्शिया एक मेधावी छात्रा है जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में ढेर सारे पुरस्कार जीतकर विद्यालय का नाम रोशन कर चुकी है साथ ही पढ़ाई में भी बहुत अच्छे अंक प्राप्त करती है। स्टाफ के सभी सदस्यों ने अर्शिया को उसकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।