You are currently viewing सावधानी हटी दुर्घटना घटी: जालंधर रेलवे स्टेशन से एक और फर्जी ट्रेवेल ऐजेंट 16 पासपोर्ट सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे

सावधानी हटी दुर्घटना घटी: जालंधर रेलवे स्टेशन से एक और फर्जी ट्रेवेल ऐजेंट 16 पासपोर्ट सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे

जालंधर (अमन बग्गा): जालंधर पुलिस ने बाहर भेजने के नाम पर ठगी करने वाले पीएपी में तैनात एक पुलिस मुलाजिम को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान विक्रम पाल सिंह वासी जालंधर के रुप में हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी गिरफ्तार किया है। विक्रम खुद को ट्रैवेल एजेंट बताकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था जिसे जालंधर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया उन्हें मनिंदर सैनी वासी पटियाला नाम के शख्स ने शिकायत में बताया था कि आरोपी ने उससे बाहर भेजने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए की ठगी की है।

इसके अलावा एक और शिकायतकर्ता प्रभजीत सिंह वासी गुरु नानक पुरा जालंधर ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी विक्रम ने उसे बाहर भेजने के लिए 14 लाख लिए थे लेकिन न ही वह अभी तक बाहर जा पाए और न ही उन्हें अपना पासपोर्ट वापिस मिला है। शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एडीसीपी 1 सुडरविली की अगुवाई में पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि आरोपी भोले भाले लोगों को बाहर भेजने के नाम से ठगी मार रहा है पुलिस ने तुरंत आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है

आरोपी के पास से 16 पासपोर्ट, एक स्विफ्ट गाड़ी, 10 हजार रुपए कैश और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। उसके पास से जो पासपोर्ट मिले है वह जालंधर के अलग-अलग इलाको के है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। साथ में पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर विक्रम किसके साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दे रहा था।