You are currently viewing कर्नाटक में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन इमारत ढहने से 40 लोग मलबे में दबे, एक की मौत-6 घायल; देखें हादसे की तस्वीरें

कर्नाटक में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन इमारत ढहने से 40 लोग मलबे में दबे, एक की मौत-6 घायल; देखें हादसे की तस्वीरें

नई दिल्लीः कर्नाटर में धारवाड़ में एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में 40 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है जबकि एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है इस हादसे में छह लोग घायल भी हो गए है। यह हादसा धारवाड़ के कुमारेशवर नगर में हुआ है।

सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक टीम और बचाव दल मौके पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरु कर दिया है। मलबा हटाने के लिए पांच जेसीबी मशीनें लगायी गयी हैं। मलबे से निकाले जाने पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 20 एम्बुलेंस तैयार रखी गयी हैं। उपायुक्त दीपा चोलान राहत कार्यों पर निगरानी के लिए घटनास्थल की तरफ रवाना हो गये हैं।

वहीं, इस पर राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा है कि धारवाड़ में निर्माणाधीन इमारत के गिरने की जानकारी पाकर शॉक्ड हूं। मैंने मुख्य सचिव को बचाव कार्यों की निगरानी करने का निर्देश दिया है। इसी के साथ ही मैंने धारवाड़ में सीएस को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने और लोगों की जान बचाने का आदेश दिया है।’