You are currently viewing Amul का दूध हुआ महंगा, अब एक लीटर के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

Amul का दूध हुआ महंगा, अब एक लीटर के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी दूध सप्लाय करने वाली कंपनी अमूल ने अपने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। इसकी जानकारी सहकारी संस्था गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध संचालक आरएस सोढ़ी ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार से दाम बढाने का फैसला लिया गया है।

Image result for amul milk

सोढ़ी ने बताया, अब एक लीटर दूध पर ग्राहकों को दो रुपए ज्यादा देने होंगें। कीमतें कल से लागू हो जाएंगी। दाम बढ़ाने के पीछे कारण का कारण उन्होंने बताया कि पशुओं को खिलाया जाने वाला चारा भी काफी महंगा हो गया है। किसानों ने अपने पशुओं को चारा खिलाना कम कर दिया है। सोढ़ी ने बताया कि इसकी वजह से भी दूध का उत्पादन कम हो गया है। हालांकि गर्मियों में पशु वैसे भी दूध देना कम कर देते हैं। ऐसे में अप्रैल से लेकर के जुलाई तक दूध का उत्पादन वैसे भी काफी कम हो जाता है। बता दें कि अमूल ने मार्च 2017 में आखिरी बार दूध के दाम बढ़ाए थे।

Image result for amul milk