You are currently viewing गजब! जज ने नशा छोड़ने को कहा तो बुजुर्ग बोला- शराब नहीं पत्नी छोड़ सकता हूं

गजब! जज ने नशा छोड़ने को कहा तो बुजुर्ग बोला- शराब नहीं पत्नी छोड़ सकता हूं

भोपालः यहां एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। कोर्ट में एक बुजुर्ग पत्नी ने भरण पोषण के लिए आवेदन किया था, जिसके जवाब में कोर्ट पहुंचा 89 वर्षीय बुजुर्ग पति ने कहा कि वह अपनी पत्नी से ज्यादा शराब को प्यार करता है, इसलिए वह पत्नी को छोड़ना चाहता है। दरअसल, भोपाल के पारिवारिक कोर्ट में एक 69 वर्षीय महिला ने अपने 89 वर्षीय पति से भरण पोषण के लिए आवेदन किया था। इस मामले में जब जज ने दोनों की काउंसलिंग कराई तो पता चला कि बुजुर्ग महिला ने जीवन के इस मुकाम पर अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया है।

जब इसके पीछे के कारणों के बारे में पूछा गया तो बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है। इस मामले में जब दोनों के बीच समझौता करा रहे कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायधीश आरएन चंद ने बुजुर्ग पति से शराब छोड़ने के लिए कहा तो बुजुर्ग पति ने कहा कि चिकचिक करने वाली पत्नी को छोड़ सकता हूं, लेकिन शराब को नहीं। इस मामले में जज ने जब पति से पेंशन में 10 हजार रुपये भरण-पोषण पत्नी को देने की बात कही तो बुजुर्ग पति ने इस पर तुरंत हामी भर दी।