You are currently viewing जालंधर में 14 वर्षीय बच्चे का कमाल, दोस्तों के साथ मिलकर बनाया ऐसा रावण कि आप देखते ही रह जाएंगे

जालंधर में 14 वर्षीय बच्चे का कमाल, दोस्तों के साथ मिलकर बनाया ऐसा रावण कि आप देखते ही रह जाएंगे

जालंधर: जालंधर शहर में एक ऐसा रावण देखने को मिला जो लोगों की आकर्षण का केंद्र बन गया। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। इस रावण को भार्गव कैंप में एक 14 वर्षीय नीशू नाम के बच्चे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया है। दरअसल, जो रावण तैयार नीशू ने तैयार किया है उसे जीप पर बैठाया गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। नीशू ने बताया कि उन्हें इस रावण को तैयार करने में 15 दिनों का समय लगा और इससे बनाने में चार हजार रुपए का खर्च आया है।