You are currently viewing पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी, सेना चलाएगी सर्च ऑपरेशन

पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी, सेना चलाएगी सर्च ऑपरेशन

पठानकोटः पंजाब में आतंकी हमले का इनपुर प्राप्त हुआ है जिसके मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इनपुट के अनुसार, आतंकी पठानकोट, गुरदासपुर और बटाला को अपना निशाना बना सकते है। इस बाबत पुलिस प्रशासन ने सभी अधिकारियों को एक पत्र लिख 11 से 13 सितंबर तक सर्च ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया है।

Image result for पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी, सेना चलाएगी सर्च ऑपरेशन

मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त तीनों जिलों में सैकड़ों की तादाद में सुरक्षाबलों को भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पठानकोट का मामून मिलिट्री स्टेशन, माधोपुर कैंट और पठानकोट एयरबेस आतंकियों के निशाने पर है।

Image result for पंजाब में आतंकी हमले

खुफिया एजेंसियों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद पठानकोट समेत पंजाब के अन्य जिलों में किसी बड़े फिदायीन हमलों की फिराक में हैं। इसके चलते पंजाब के सबसे संवेदनशील जिला पठानकोट में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों के साथ प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।