You are currently viewing HMV में आगाज-2019 का आयोजन

HMV में आगाज-2019 का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालन्धर परिसर में कालेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के प्रोत्साहनवर्धक नेतृत्व अधीन यू.जी. छात्राओं हेतु आगाका-2019 का आयोजन किया गया। समग्र कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती शालू बतरा – इंचार्ज एवं को-इंचार्ज डॉ. संगीता अरोड़ा एवं श्रीमती मीनू कुंदरा के संरक्षण में किया गया। समागम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के शुभ करकमलों से ज्योति प्रज्जवलन द्वारा मंगलकामना हेतु किया गया। इस उपरान्त संस्था की परम्परानुसार डी.ए.वी गान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी का एवं निर्णायक मंडल – डॉ. नीलम शर्मा (कैमिस्ट्री विभाग), डॉ. सीमा खन्ना (कॉमर्स विभाग), डॉ. आशमीन कौर (सॉयकोलॉजी विभाग) एवं श्रीमती रमा शर्मा (जनसंचार विभाग) का संस्था की परंपरानुसार प्लांटर भेंटकर हार्दिक स्वागत किया गया।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को उनके आगामी जीवन हेतु शुभ आशीष देते हुए कहा कि आपने डी.ए.वी. प्रबन्धकीय कमेटी, नई दिल्ली की उस संस्था का चुनाव किया है जो अपनी समृद्ध परम्पराओं के लिए सर्वविख्यात है। उन्होंने संस्था के गौरवमय इतिहास से परिचित करवाते हुए कहा कि इस संस्था में प्रविष्ट होकर आप अपने जीवन का नव आगाका कर रहे हैं। उन्होंने छात्राओं को अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु सदैव प्रयासगत रहने के लिए प्रेरित किया एवं कहा कि हंसराज महिला महाविद्यालय आपके सर्वांगीण विकास हेतु आपको उचित मंच प्रदान करता है जो आपको सफलता प्राप्ति की ओर अग्रसर करता है।

अन्त में उन्होंने समस्त कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं को बधाई दी एवं छात्राओं के शुभ व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की। समागम में छात्राओं ने माडलिंग, नृत्य, ग्रुप डान्स, सोलो सान्ग, गेम्स इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को आनन्दित बनाया। इस अवसर पर मिस फ्रैशर-2019 की उपाधि से कु. कनिष्का पठान, मिस फ्रैशर रनर अप प्रथम कु. गौरी, मिस फ्रैशर रनर अप द्वितीय कु. अवनि, मिस मैगनेट कु. वरलीन कौर, मिस इन्जैन्यिस कु. एना, मिस वरच्यूस – कु. आस्था, मिस टैक्नोफाइल – कु. आंचल, मिस ग्रेविटी – कु. ईशा वर्मा, मिस स्टाईलिश – कु. दिक्षा, मिस एैथरील – कु. महक एवं विशेष पुरस्कार से कु. प्रिया को अलंकृत किया गया। प्राचार्या जी द्वारा उपाधिग्रहणकर्ता छात्राओं को स्मृति चिन्ह, उपहार व ताज प्रदान कर सम्मानित किया गया। समागम का समापन कु. परनीत द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर किया गया।